मोबाईल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया

मोबाईल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया

रूप सिंह वर्मा, ब्यूरो, सक्सेस मीडिया। संपूर्ण जिले में न्यायिक प्रणाली व कानूनी जानकारियों को सुगमतापूर्वक आमजनों, गरीबों, महिलाओं, बच्चों व वृद्धजनों के हितों के संरक्षण के लिये न्याय आपके द्वार उददेष्य की प्रतिपूर्ति हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा चलित विधिक सहायता केन्द्र मोबाईल लीगल एड क्लीनिक का जिला व तहसीलों के सुदूर क्षेत्रों में जिला एवं तहसील के पैरालीगल वालेंटियर्स के सहयोग से सफल संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु प्रेषित वार्षिक कार्ययोजना अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्षन में एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अप्रैल में ‘‘विशेष नशामुक्ति सप्ताह’’ 18 से 24 अप्रैल, 2022 तक आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पैरालीगल वालेंटियर्स के स्वैच्छिक सहयोग से जिला मुख्यालय राजगढ़ के हाट बाजार में आमजन, ग्रामीणजनों, महिला, बच्चे व वृद्धजनों को नषामुक्ति का संदेश पहुॅचाने के उददेष्य से चलित विधिक सहायता केन्द्र (मोबाईल लीगल एड क्लीनिक) संचालित कर आमजनों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्री आनंद कर्पे एवं श्री प्रेम सिंह तंवर द्वारा आमजनों को विशेष पहल करते हुये नषा से छुटकारा पाने के लिये जानकारी दी, बताया गया कि नषे के आदी होने से क्या- क्या हानियां हैं ? मोबाईल लीगल एड क्लीनिक पर संपर्क करने वाले आमजनों को विधिक जानकारी के साथ ही साथ नषामुक्ति के संबंध में नालसा नई दिल्ली की योजना नषा पीडि़तों को विधिक सेवा योजना 2015 के विधिक प्रावधानों से भी परिचित कराया गया। आमजन की विधिक समस्यायें जानकर उनका विधिक निराकरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *