केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि

केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि

शत्रुघन प्रताप पाल – सक्सेस मीडिया।

चित्रकूट 17अप्रैल 2022 । नानाजी अक्सर कहा करते थे जिस दिन गांव जाग जाएंगे, उस दिन दुनिया जाग जाएगी। वह ऐसा अपने राजनीतिक अनुभव, सामाजिक दृष्टिकोण से कहा करते थे। उन्होंने कहा ही नहीं करके भी दिखाया। श्रद्धेय नानाजी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन विचार के रूप में वह आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।
यह अवसर था भारत रत्न नानाजी देशमुख के चित्रकूट स्थित आवास सियाराम कुटीर का, जहां भारत सरकार के श्रम, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन ने उनका बैजयंती माला पहनाकर स्वागत किया। मंंत्री श्री भूपेंद्र यादव उद्यमिता विद्यापीठ में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के तकनीकी सत्र में भी शामिल हुुए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से समाज और देश का विकास हो सकता है यह नानाजी ने दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से सामाजिक सहयोग से कार्य करते हुए विकास के मॉडल को देश के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। हमें ऐसी जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है जो पर्यावरण के अनुकूल हो। दुनिया के देश भारत के विकास मॉडल की प्रशंसा करते हैं और इसे अनुकूल मानते हैं।