विधुत कटौती को लेकर विधायक ने अभियंता अधीक्षण से मिलकर की शिकायत

विधुत कटौती को लेकर विधायक ने अभियंता अधीक्षण से मिलकर की शिकायत

शत्रुघन प्रताप पाल – हिंदी दैनिक सक्सेस मीडिया
————————————————–
चित्रकूट 15 अप्रैल 2022 ।  सदर विधायक अनिल प्रधान ने नगर क्षेत्र कर्वी, राजापुर और पहाड़ी सहित पूरे जनपद की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित है जहां आम जनमानस विकराल गर्मी से परेशान है वही 10 से 12 घंटे बिजली कटौती और रात्रि के समय बार-बार कटौती से बोर्ड की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी और गेहूं की फसल  की कतराई कर रहे किसान व्यापक रूप से आक्रोशित हैं नगर क्षेत्र सहित पूरे जनपद की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है इस संबंध में माननीय विधायक ने अधीक्षण अभियंता चित्रकूट धाम कर्वी से लंबी वार्ता कर शीघ्र अति शीघ्र चरमराई विद्युत व्यवस्था को ठीक करने को निर्देशित करते हुए कहा जिले में एक कंट्रोल यूनिट स्थापित की जाए जिससे  विद्युत सप्लाई  व्यवस्था सुचारू किया जा सके और बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाए। जिससे कोई समस्या होने पर आम जनमानस वार्ता कर सके ।आगे मा विधायक जी ने  अधीक्षण अभियंता  से 72 घंटा के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कहा है उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर 72 घंटे के अंदर सुनवाई नहीं होती तो विद्युत विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *