अपने ग्राम के विकास के लिए ग्रामीणजन मिलकर सामुहिक निर्णय लें -कलेक्टर जीरापुर में विकासखण्ड स्तरीय सरपंचों की बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़।

राजगढ़। अपने ग्राम के विकास के लिए ग्रामीणजन मिलकर सामुहिक निर्णय लें। सबकी सहभागिता से ही क्षेत्र का विकास संभव है। यह बात कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जीरापुर जनपद मुख्यालय में सरपंचों की आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर-जीरापुर सुश्री पल्लवी वैद्य, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी सहित जीरापुर जनपद क्षेत्र की समस्त 87 पंचायतों के सरपंच, विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, सहायक एवं उपयंत्री मौजूद रहे। आयोजित बैठक में उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे अपने ग्राम के स्थापना/गौरव दिवस के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित करें। ग्राम के गौरव दिवस के दिन ग्राम में ग्रामसभा हों। इसमें सभी की सहभागिता हो और ग्राम के विकास पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएं। ग्राम के गौरव दिवस/स्थापना दिवस के दिन उत्सव जैसा माहौल रहे तथा ग्राम में सांस्कृति कार्यक्रम, खेलकूद और चित्रकला एवं ग्राम में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य रैली आदि की गतिविधियां आयोजित हों। इस अवसर पर उन्होंने सरपंचों से उनकी ग्राम पंचायत की समस्याएं और आवशकताओं की जानकारी ली। चर्चा के दौरान ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या नही रहे, इस उद्देष्य से पूर्व तैयारी करने, हेण्डपंपों की सूची बनाने, बिगडे हेण्डपंपों दुरूस्त कराने, भू-जल स्तर नीचे जाने की स्थिति में हेण्डपंपों के राजर पाईप बड़ाने तथा स्त्रोत सूखने की स्थिति नवीन जल स्त्रोत का चिन्हांकन करने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए। सरपंचों द्वारा स्कूल, आंगनवाड़ी, गौषालाएं, चरणोई भूमि, शासकीय भूमि और श्मशानघाट पर अतिक्रमण की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को प्राथमिकता से प्रति सप्ताह एक-एक अतिक्रमण हटाने और संबंधित द्वारा दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके विरूद्ध सिविल जेल की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीर्णशीर्ण शासकीय विद्यालय भवनों को ढ़हाने की कार्रवाई करने ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नही हों तथा ऐसे भवनों की छतों के नीचे बच्चे नही बैठे सुनिष्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी. को दिए। इस अवसर पर उन्होंने सरपंचों को श्रमप्रधान कार्य मनरेगा के तहत कार्य कराने तथा इनमें जल संरक्षण के कार्य अधिकाधिक लेने तथा बाघपुरा-बाडगांव के मध्य नाले के बंद होने से किसानों की फसलों को वर्षा ऋतु क्षति होने की समस्या के निराकरण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने, स्वास्थ्य केन्द्रों को विद्युत कनेक्षन लेने, ग्राम की विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित ग्रामों में बैठकें आयोजित कर समस्याओं का समाधान करने, वर्षा ऋतु में चारों तरफ पानी से घिरने और पहुंच विहीन होने वालों में बारहमासी आवागमन के लिए कार्य प्राथमिकता से लेने, घोघटपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं जीरापुर स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सकों की ड्यूटी एकांतरण में लगाने, हरिगढ़ ग्राम में ग्रामीण द्वारा रास्ते के लिए जमीन नही छोड़ने के कारण अधूरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्य को पूरा करने हेतु ग्रामीणों को सहयोग करने हेतु समझाईश देने तथा नही मानने की स्थिति में अतिक्रमण हटाकर कार्य पूरा करने, जल निगम एवं जल जीवन मिशन की भूमिगत पाईप लाईनों की गूगल मेपिंग कराने तथा ऐसी गौशालाएं जिन्हें विद्युत कनेक्षन प्रदान करने में विद्युत लाईन की दूरी की समस्या होने पर कार्य कराए जाने हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देष उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने भू-जल स्तर नीचे जाने की स्थिति की समीक्षा की तथा सरपंचों एवं ग्रामीण विकास विभाग को वाटर रिचार्ज के लिए स्टॉप डेम, तलाबों के पास बारेवेल खनन कराने तथा प्रत्येक ग्राम में 5-5 खेत तालाब बनवाए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेत तालाब बनवाने वाले कृषकगणों को सिंचाई के लिए पानी तो उपलब्ध होगा ही साथ ही क्षेत्र के भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी।