कोलैब एजुटेक व ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू
ब्यूरो रिपोर्ट – चित्रकूट
चित्रकूट, 24 मार्च 2022। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और कोलैब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मध्य गत दिवस एमओयू संपन्न हुआ। कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देश पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ अजय कुमार व प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमर जीत सिंह ने हस्ताक्षर किए जबकि कोलैब की ओर से सीईओ दीपेंद्र सिंह ने अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए।उपकुलसचिव (अकादमी) डॉ कुसुम कुमारी सिंह ने अनुबंध की विधिवत तकनीकी प्रस्तुति की।
आज कुलपति बोर्ड रूम में अनुबंध के आधार पर तैयार कार्य योजना पर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष और तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।