रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों के लिए आई-डीईएक्स स्टार्टअप

एमएसएमई से 380 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 14 वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी

New Delhi : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बड़ी पहल करते हुए रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 22 मार्च, 2022 को आई-डीईएक्स स्टार्टअप/एमएसएमई से 380.43 करोड़ रुपये की लागत में 14 आइटम्स की खरीद को मंजूरी दे दी। इन वस्तुओं की खरीद भारतीय सेना, नौसेना एवं वायु सेना द्वारा की जाएगी।

डीएसी ने आई-डीईएक्स स्टार्टअप / एमएसएमई से खरीद के लिए नई सरलीकृत प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी। इससे स्टार्टअप / एमएसएमई से खरीद में तेज़ी लाई जा सकेगी। एओएन से लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर तक का खरीद-चक्र नई प्रक्रिया के अनुसार 22 हफ्तों में पूरा हो जाएगा। रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2022 डीएसी में आवश्यक समावेशीकरण किया जाएगा। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मेक-II श्रेणी की परियोजनाओं के लिए आई-डीईएक्स प्रक्रिया की समान तर्ज पर सरलीकृत प्रक्रिया को मंजूरी दे दी और इससे मेक-II परियोजनाओं में प्रोटोटाइप विकास से लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *