ग्रामों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकासखण्ड स्तर पर सरपंचों की बैठकें

ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़।

ग्रामों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकासखण्ड स्तर पर सरपंचों की बैठकें 23 से समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने दिए निर्देश

राजगढ़। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले में जल निगम सहित ग्रामों की अन्य समस्याओं के निराकरण और समाधान करने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तर पर सरपंचों की आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। इस हेतु उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवष्यक निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। उन्होंने ग्रामों की समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से 23 मार्च, 2022 को खिलचीपुर, 24 को जीरापुर, 25 को ब्यावरा एवं 26 मार्च, 2022 को राजगढ़ विकासखण्ड के सरपंचों के साथ बैठक आयोजित करने तिथियां निर्धारित की। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर विकासखण्डों में सरपंचों की बैठक आयोजित करने तिथि पृथक से अवगत कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्रामों की संभावित समस्याओं एवं प्रकरणों के निराकरण करने के उद्देश्य से आयोजित होने उक्त बैठकों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, शिक्षा, महिला बाल विकास, नागरिक आपूर्ति, उप संचालक कृषि, स्वास्थ्य एवं जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियों सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुठालिया द्वारा नगरीय निकाय की दुकानों पर अवैध कब्जे को नही हटाने एवं किराए की वसूली नही करने, पूर्व में दिए निर्देशो का पालन नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 3 दिवस में आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करने कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने, सुरक्षा की दृष्टि से खरीदी केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने तथा निर्धारित गुणवत्ता (एफ.ए.क्यू.) के खाद्यान्न की ही खरीदी करने, आवष्यकतानुसार बरदानों की उपलब्धता सुनिष्चित करने, गोदाम स्तर पर खरीदी केन्द्रों में उपार्जित उपज एक दिवस में गोदाम के अंदर रखाने तथा खरीदी केन्द्र स्तर पर उपार्जित खाद्यान्न की सुरक्षा के मद्देनजर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने एवं 48 घंटे के भीतर गोदामों तक परिवहन सुनिष्चित कराने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने एस.एम.एस. प्राप्त कृषकों को ही बारदाने दिए जाने, खरीदी केन्द्रों की छोटी-छोटी समस्याओं और शिकायतों का समुचित निराकरण करने तथा जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने ताकि अवैध तरीके से जिले के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु स्थापित खरीदी केन्द्रों में खाद्यान्न बिक्री के लिए नही पहुंच सके, के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों (रा.) तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने तथा नगर के सौन्दर्यीकरण के लिए आवष्यक कार्य कराने, तालाबों, नदियों एवं नालों की सफाई कराने, चिन्हित खरीदी केन्द्रों के लिए महिला स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने, डेयरी-उद्योग से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन में द्वितीय डोज के लिए छूटे लक्षित हितग्राहियों एवं 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को रूचि लेने तथा लक्ष्यों की पूर्ति में विभागीय सहभागिता सुनिष्चित करने भी निर्देशित किया। उन्होंने समय-सीमा बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित आवेदनों का आवेदकों की संतुष्टि उपरांत निराकरण करने, मार्च माह की शिकायतों का 15 अप्रैल, 2022 के पूर्व शत प्रतिशत से अधिक का निराकरण सुनिष्चित करने तथा गत माह 80 प्रतिशत से कम निराकरण वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों का निराकरण विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने निराकरण के प्रति गंभीर रहने की सख्त हिदायत भी दी।