श्री केशव रामलीला कमेटी NSP पीतमपुरा रावण – मेघनाथ – कुम्भकरण व सनातन धर्म विरोधियों का पुतला दहन

नई दिल्ली – हनी महाजन

भगवान राम के आदर्श जीवन को जन जन तक पहुंचाने वाली रामलीलाओं का आखिरी पड़ाव दशहरा पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। देश की राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित की जाने वाली श्री केशव रामलीला कमेटी के नेताजी सुभाष पैलेस की रामलीला ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग 4 बजे ही जुटने लगे । दरअस्ल सम्पूर्ण रामलीला का कार्यक्रम 4 बजे ही शुरू हो गया जबकि पुतला दहन कार्यक्रम शाम को 7 बजे हुआ। रामलीला स्थल पर रावण कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए ।

केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि रावण का पुतला 60 फुट जबकि कुम्भकर्ण,मेघनाद के 50 फुट के पुतलों का दहन किया गया है । यही नही कमेटी ने इस बार सनातन धर्म के विरोधियों का पुतला भी दहन किया है । इस मौके पर भारी संख्या में पुतला दहन कार्यक्रम में लोगो की भारी भीड़ उमड़ती दिखाई दी। प्रशासन ने उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्था व यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था भी चाक चौबन्ध दिखाई दी ।