संवेदना फाउंडेशन द्वारा दुर्गा पूजा में लगाई गई प्रदर्शनी

नई दिल्ली:( संवाददाता ) दुर्गा पूजा के षष्ठी दिवस पर एनटीपीसी सेक्टर 33 में संवेदना फाउंडेशन द्वारा आज पूजा के प्रथम दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा बनाई गई क्राफ्ट वर्क और कला कृति को लगाया गया
वहीं संगनी की महिलाओं द्वारा बनाई गई कपड़े से बनी विभिन्न सामग्री की भी प्रर्दशनी रहीं!
साथ ही साथ आशियाना द्वारा बनाए गए गौरैया के घोंसले के भी प्रर्दशनी की गई।
श्री मति श्वेता गुप्ता जी की अध्यक्षता में सभी बोर्ड मेंबर प्रतिभा कुलश्रेष्ठ (उपाध्यक्ष) आशीष सक्सेना (संयुक्त सचिव) अंजू खंडारी (कार्य कारी सचिव) विशेष सहयोग में श्री श्याम गुप्ता जी राहुल वर्मा जी का एवम संवेदना फाउंडेशन के सभी बोर्ड के सदस्यों का सहयोग रहा।
सभी ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।