कन्हैया मित्तल के राम भजनो पर झूम उठे श्री केशव रामलीला के राम भक्त

कन्हैया मित्तल ने मचा दी धूम, राम के भजनों पर थिरके अशोक गोयल

नई दिल्ली – हनी महाजन- प्रथम एजेंडा राष्ट्रीय दैनिक अख़बार

पीतमपुरा के NSP रामलीला ग्राउंड में श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रामलीला और दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री केशव रामलीला पीतमपुरा शनिवार प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नाम रही। श्री केशव रामलीला पीतमपुरा अपनी प्रस्तुति देने आए कन्हैया मित्तल ने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया और दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कन्हैया ने अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की ऐसी शृंखला शुरू की दर्शक भक्ति भावना से सराबोर हो गए। उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे… सुनाया तो दर्शक झूम उठे। उन्होंने खाटू श्याम की भक्ति का ऐसा राग छेड़ा कि हर कोई देर रात उसमें गोते लगाता रहा। कन्हैया मित्तल के भजनों को सुनने एवं देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों एवं श्रोताओं की भीड़ जुटी थी। इससे श्री केशव रामलीला का मंच पूरी तरह से भरा हुआ था।

कन्हैया की दीवानगी इस कदर देखने को मिली कि कार्यक्रम के पास पाने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक दर्शकों की भीड़ चक्कर लगाती रही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी श्री केशव रामलीला आयोजक अशोक गोयल देवरहा ने एवं कन्हैया मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने सबसे पहले गणेश वंदना एवं माता की स्तुति या देवी सर्व भूतेश्वरी… सुनाकर भजन संध्या की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने खाटू के भजन सुनाकर भक्तिमय माहौल कर दिया। कन्हैया मित्तल ने देर रात तक श्याम और राम की भक्ति का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक भक्ति भाव से झूमते रहे। श्री केशव रामलीला पीतमपुरा में अपार जनसमूह उमड़ा रहा, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रोताओं की भीड़ खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। कन्हैया की इतनी दीवानगी देखी कि उनकी एक झलक पाने और भजनों को सुनने के लिए मंच के बाहर लंबी- लंबी कतारें लगी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *