चौ० श्याम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, अतिथी स्वागत एवं मन मोहक सांस्कृतिक कार्यकमो का होगा आयोजन 

चौ० श्याम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, अतिथी स्वागत एवं मन मोहक सांस्कृतिक कार्यकमो का होगा आयोजन 

संवाददाता, बुलंदशहर। चौ० श्याम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, वैरा फिरोजपुर, जिला बुलन्दशहर आगामी 2 अक्टूबर 2024 को वार्षिक महोत्सव, महात्मा गांधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रो पर माल्यार्पण के उपरान्त दीप प्रज्वलन, अतिथी स्वागत एवं मन मोहक सांस्कृतिक कार्यकमो का आयोजन होगा।

बहुत गर्व की बात हैं कि इस मौके पर मुख्य अतिथी की कुर्सी पर प्रो० डॉ० सदानंद प्रसाद ओ. एस. डी. प्रधानाचार्य डा. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) विराजमान होगें। आपकी उपस्थिति छात्रों के लिये ही नहीं, अपितु पूरे विद्यालय परिवार के लिये अत्यन्त प्रेरणादायक होगी। 

आप दिल्ली विश्वविद्यालय में 18 वर्षों से अध्यापन  कार्य कर रहे हैं। आपने समाज के लिये बहुत से कार्य किये हैं। आपका योगदान शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय रहा हैं। है। आप दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.फिल  और पी. एच. डी. (गणित) हैं। आपके देश विदेश में चिन्न भिन्न जर्नल्स में  रिसर्च आर्टिकल प्रकाशित हुआ है आप दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय में विभिन्न कमेटियों के महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर आसीन रहे है इसके साथ ही, आपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रबन्धन समिति के संयोजक, खेल समिति के सदस्य कर रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। आपकी सेवा, समर्पण और नेतृत्व के लिए विद्यालय आपके समक्ष नतमस्तक है।

ऐसे पुनीत अवसर पर आपकी उपस्थित प्रार्थनीय है।