राधा-कृष्ण मंदिर पर बनिया टोला के प्रांगण में काफी दिनों से बड़े स्तर पर मेले का किया आयोजन

कटिहार : कटिहार शहर के बनिया टोला में सन 1715 ईस्वी में स्वर्गीय छतरी प्रसाद के द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया था, जिस मे लगभग 309 वर्ष से लगातार विधिवत पूजा अर्चना होते हुए आ रहा है। बनिया टोला के प्रांगण में काफी दिनों से बड़े स्तर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से बंगाल से लोग अपना अपना खिलौने वगैरह बेचने के लिए उपस्थित होते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं। इस तीन दिवसीय मेले में कटिहार सहित अन्य जगहों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने एवं मेले का आनंद उठाने आते हैं। इसमें मुख्य रूप से वशिष्ठ नारायण दास, जीवन दास, राजा दास, प्रदीप दास, संदीप दास, अमरदीप दास, संजीव कुमार दास, गोविंद कुमार दास, पप्पू दास, रवि लाल दास, सुदीप दास, कमल कुमार दास, अमन कुमार दास, विमल कुमार दास, दिलीप कुमार दास, प्रकाश कुमार दास पीयूष कुमार दास आदि ने अपना अपना योगदान देकर इस भक्तिपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया है।