रोहिणी में सप्तम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2024 का शुभारंभ

सप्तम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2024 का कवि सम्मेलन के साथ शुरुआत

सोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क के लाॅन न.1 बतरा टैंट जापानी पार्क में श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित सप्तम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2024 का आज कवि सम्मेलन के साथ शुरुआत हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा, वाइस चेयरमैन संजय मित्तल, चेयरमैन कंटोल बोर्ड जय किशन बंसल, अध्यक्ष कंटोल बोर्ड राजेश जैन, प्रेसिडेंट अमित गोयल, वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महामंत्री अरविंद गोयल, कोषाध्यक्ष सीए नितेश गोयल सहित समिति के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

कवि सम्मेलन में विश्व विख्यात कवि डा. हरिओम पंवार जी, राजेश चेतन जी, डाॅ. अनामिका जैन अंबर जी, सौरभ जैन जी, सुदीप भोला जी, पी.के आजाद जी, श्रीमति नेहा शर्मा जी, रसिक गुप्ता जी एवं धर्मवीर धरम जी ने अपनी कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से जहां लोगों को खूब हंसाया, वहीं वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से लोगों को बांधे रखा। हर कविता पर तालियां बजती रही, हास्य, व्यांग्यात्मक रचनाओं की कविताओं से श्रोता स्नेह पर कविओं ने अपने शेर और शायरी पेश कर माहौल को अलग ही रंग दिया था।

श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा ने बताया कि भगवान को 56 भोग का प्रसाद भी चढेगा, जिसमें मुख्य रुप से दही, खीर, मक्खन, मिसरी, घेवर, रसगुल्ला, लड्डू, मोदक व अन्य चीजें रहेगी साथ ही भगवान खाटू श्याम का श्रृंगार फूलों व डाई फ्रूट से किया जाएगा। इत्र से स्नान के बाद गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की जापानी पार्क के लाॅन न.1 के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की गई है। हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है, लाॅन में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे लोग कार्यक्रम देख सकेगें।

सप्तम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2024 में दूसरे दिन गीता ग्रुप आॅफ आट्र्स द्वारा 60 कलाकरों से सजी अंतर्राष्टीय नृत्य नाटिका द्रौपदी व आयान संस्था द्वारा प्रस्तुत आज की नारी की विडम्बना नृत्य नाटिका की प्रस्तुति तीसरे दिन लीला शीश के दानी की संपूर्ण नृत्य नाटिका,चौथे दिन जुगलबंदी व गायक हंसराज रघुवंषी की प्रस्तुति, पाचवें दिन साध्वी पूर्णिमा दीदी व प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति, छठे दिन राहुल राज म्जूजिकल ग्रुप द्वारा उमा लहरी, नरेश नरसी व ज्ञानेन्द्र ज्ञानी की प्रस्तुति व अंतिम दिन सिंगर केडी देसी राॅक द्वारा कल्चर प्रोग्राम सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें खाने के लगभग कई स्टाॅल भी लगाए जाएंगें।