महिला अधिकारी ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा. महिला बाल विकास अधिकारी हेमलता ठाकुर ने अपने जन्मदिन को एक विशेष अंदाज में मनाया। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती गंभीर कुपोषित बच्चों से मुलाकात की और उनकी माताओं से मिलने वाली सेवाओं का हाल-चाल जाना।

महिला अधिकारी ने ग्यारह भर्ती बच्चों की माताओं से बातचीत की और उन्हें बताया कि यह पोषण पुनर्वास केंद्र अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए है। यहां भर्ती होने के बाद बच्चों का प्रतिदिन वजन लिया जाता है और उन्हें दवाइयों के साथ-साथ श्रेष्ठ गुणवत्ता वाला पोषण आहार दिया जाता है। परियोजना अधिकारी ने बच्चों की माताओं से निवेदन किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी दे और बच्चों को इस केंद्र में भर्ती करवाने के लिए प्रेरित करें।

जन्मदिन के इस मौके पर पर्यवेक्षक ऋतु जैन, शांति चौरसिया, अमृत जैन, सहायक ग्रेड 3 विनोद मलैया, बाबूजी प्रदीप कुमार सेन, ऑपरेटर ताविज अली खान, पोषण समन्वयक जितेंद्र वर्मा और ममता जैन के साथ-साथ एनआरसी की प्रभारी सोनम रंगडाले, सहायक प्रभारी पूनम तिवारी और केयरटेकर ममता खरे एबं कार्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।