सी एम राइज स्कूल में पौध रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।

||शिवराम अठ्या||

बक्सवाहा / सी एम राइज विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत किशनपुरा के तत्वाधान में छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों में मिलकर किया पौधारोपण ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की स्मार्ट क्लास में सरस्वती पूजन एवं बरगढ़ के पौधे की पूजा कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य करण सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी तहसीलदार भारत पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागीरथ तिवारी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरेंद्र सिंह बुंदेला नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को प्राचार्य आर के ताम्रकार विश्व हिंदू परिषद के समरसता प्रभारी बृज गोपाल सोनी पर्यावरण प्रेमी महेंद्र साथी व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक रूप सिंह लोधी महिला विकास की परियोजना अधिकारी हेमलता ठाकुर , नन्हे भाई अठिया एवं सरपंच वर्षा अठिया उपस्थित रहे विद्यालय द्वारा छात्रों के समूह बनाकर प्रत्येक कक्षा से पांच पांच छात्रों को चुना जिन्होंने अपने ग्रुप से पौध रोपण किया एवं पधारे हुए समस्त अतिथियों ने पौधारोपण किया।

आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पर्यावरण प्रेमी महेंद्र साथी द्वारा बताया गया एक पेड़ हजारों लोगों में प्राण वायु प्रदान करता है हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने चाहिए वृक्ष हमेशा हम सब पर उपकार करते हैं समरसता प्रभारी बृज गोपाल सोनी द्वारा बताया गया प्रत्येक बच्चे को अपने घर मकान खेत पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए प्राचार्य ताम्रकार द्वारा बताया गया विद्यालय के बच्चों में बहुत ही उत्साह है कि उन्हें पौधा लगाने को मिल रहा है।

सभी बच्चे तीन दिनों से तैयारी कर रहे हैं अपनी अपनी तख्ति तैयार करके आए हुए हैं सभी को एक-एक पौधे की जिम्मेदारी दी जाएगी और वही अपने पौधे की सुरक्षा देखभाल करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा आज कार्यक्रम का संचालन कृष्णकुमार दुबे ने किया समापन पर सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *