अभिलाषा की शॉर्ट फिल्म मां पीड़ा की तरंगे , परिवार के लोगो को खूब आई पसंद
नई दिल्ली – हनी महाजन
दिल्ली में कई ऐसी लोकेशन हैं जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों को शूट किया गया है। आज हम आपको ऐसी शॉर्ट फिल्म के बारे में बताएंगे जिसकी शूटिंग आदि शक्ति आर्ट के बैनर में दिल्ली की लोकेशन पर शूट हुई हैं। इस शार्ट फिल्म का नाम मां शक्ति पैदा की तरंगे रखी गई।

इस फिल्म की डायरेक्टर है एक्ट्रेस अभिलाषा जो की काफी मेहनत लगन से काम कर रही हैं।और इसमें डायरेक्टर शिवा दादू का काफी सहयोग देखने को मिला। इतना ही नही प्रथम एजेंडा दैनिक अखबार को मीडिया पार्टनर की भूमिका दी। आपको बता दे प्रथम एजेंडा के संवाददाता ने जब अभिलाषा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म मे एक ऐसा मैसेज है जो की बच्चों को अपने माता पिता की उंगली पकड़ कर समाज मे चलते है ओर बड़े होने पर साथ चलना तो दूर की बात है माता पिता को देखना पसंद नही करते।
इस फिल्म की कास्ट मे उन्होंने निर्भया का रोल निभाया है और कास्ट रहे सुषमा , पवन , दिनेश और राइटर रही सुषमा , बैकग्राउंड म्यूजिक रोहित इन सभी की मेहनत ने सबका दिल मोह लिया। शुक्रवार दोपहर मां पीड़ा की तरंगे फिल्म को यूट्यूब के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया और काफी लोगो ने उनको खूब सराहा।

