रंगपंचमी पर निकलेगी पारंपरिक गेर, राधा कृष्ण की निकलेगी झांकी

Bureau Report

ब्यावरा। माता मंड मोहल्ले में स्थित माता शीतला मंदिर पर हिंदू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी सदस्यों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने निर्णय किया कि हर वर्ष की तरह परंपरा के अनुरूप रंग पंचमी का पर्व नगर में मनाया जाएगा और नगर में विशाल गेर निकाली जाएगी। इस बार गैर को भव्य रूप देने के लिए समिति के सदस्य अपनी उर्जा लगाएंगे और आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। इस बार रंग पंचमी की गैर में हिंदू उत्सव समिति के द्वारा राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी। जिस से रंग पंचमी का यह पर्व ब्रज की होली की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में आर एस एस के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र शर्मा, जिला कार्यवाह संजय सक्सेना, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक डॉ.भारत वर्मा, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी चंद्रकांत त्रिपाठी, बजरंग दल प्रान्त पदाधिकारी मुकेश सेन, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुशवाहा, रामनारायण दांगी, रामबाबू प्रजापति, अशोक गुप्ता, लखन दांगी अनिल चौरसिया रमेश साहू मांगीलाल गुर्जर, अजय ठाकुर, योगेश दांगी, दीपकमल शर्मा, इंदरसिंह लववंशी सहित कई लोग मौजूद थे। बैठक में बांटी गेर की व्यवस्थाएं-हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों से ऊर्जा के साथ पर्व को भव्य बनाने का आह्वान किया गया। सभी पदाधिकारियों को गेर को लेकर व्यवस्थाएं भी बांटी गई। रंगपंचमी पर्व पर निकलने वाली गेर 22 मार्च को सुबह 9 बजे से मातामण्ड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर से शुरू होगी। जबकि मैन मार्केट, जगात चौक, जूना ब्यावरा, एबी रोड़, पीपल चौराहा, चिंता हरण हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी। गेर में जमकर रंग गुलाल उड़ेगा। जबकि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए डीजे, ढोल की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर संयोजक समाजसेवी जुगल किशोर अग्रवाल को नियुक्त किया गया। जबकि सह संयोजक प्रिंस छाबड़ा, राहुल दांगी, मुरली करोडिया को नियुक्त किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *