हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है

ब्यावरा।: सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में चल रहे हैं आचार्य दक्षता वर्ग के संवाद सत्र में चंद्रकिशोर श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विद्या भारती मध्य क्षेत्र ने अपने विषय में शिक्षा में जीवन मूल्य पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया उन्होंने कहा हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है हम विश्व कल्याण की कामना करते हैं। दीन दुखी लोगों के प्रति संवेदना सहानुभूति का भाव होना हमारी विशेषता है। माता-पिता गुरुओं एवं बड़ों के प्रति सम्मान का भाव हमारी संस्कृति की विशेषता है। आधारभूत विषयों के क्रियान्वयन से बालक का सर्वांगीण विकास होता है समाज की रीति नीति एवं नियमों का पालन करना यह नैतिक मूल्य हमारी श्रेष्ठता है शिक्षा का उद्देश्य भौतिक ज्ञान की प्राप्ति सा विद्या या विमुक्तये अर्थात विद्या है जो बंधनों से मुक्त कर मोक्ष प्रदान करती है। इस संवाद सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संचालन समिति के सहसचिव मुकेश सेन उपस्थित रहे ।