स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान

एकात्म सोसायटी का आयोजन

जांजगीर. सामाजिक कार्य में अग्रणी जिले की सामाजिक संस्था एकात्म सोसायटी द्वारा स्वच्छता कार्य से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया गया।
जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों का एसएलआरएम सेंटर में पहुंचकर एकात्म सोसायटी के सदस्यों के द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 25 स्थित मणिकंचन केंद्र में पहुंचकर स्वच्छता कर्मियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि “शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में स्वच्छता दूत के रूप में काम कर रही बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे देवतुल्य कार्य कर रही बहनों का स्वागत कर समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम की रचना की गई है। उन्होंने समाज के जवाबदार इकाई के रूप में आम जन द्वारा हुई भूल अथवा अनपेक्षित व्यवहार के लिए खेद भी जताया तथा समन्वित रूप से काम करते हुए नगर को स्वच्छता रैंक में आगे बढाने हर सम्भव सहयोग देने की बा कही। “

कार्यक्रम में संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर के साथ, अभिमन्यु राठौर, सुदीप उपाध्याय, सूर्यप्रताप सिंह भोलू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *