सुशांत लोक में लगे 6 बिजली ट्रांसफार्मर, जल्द ही 11 और लगेंगे : सुधीर सिंगला


बिजली ओवरलोडिंग की समस्या से मिलेगी निजात, विधायक सुधीर सिंगला ने सुशांत लोक इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर का किया शुभारंभ

सोमदत्त त्रिपाठी, गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने सुशांत लोक क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। इन ट्रांसफार्मर से क्षेत्र में बिजली की समस्या में सुधार होगा। इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला का आभार जताया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सुशांत लोक क्षेत्र में अब तक बिजली के 6 ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। जल्द ही 11 ट्रांसफार्मर और लग जाएंगे। इसके बाद क्षेत्र से बिजली की समस्या खत्म होगी। ये ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद बिजली की ओवरलोडिंग कम होगी। बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली को लगे बड़े स्तर पर काम हुआ है। आज बिजली के कट नहीं लगते। तकनीकी खराबी के कारण भले ही बिजली कुछ समय के लिए बंद की जाए, लेकिन अब प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि बिजली की सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बिजली सिस्टम को काफी सुधारा गया है। गुरुग्राम में बिजली की केबल खंभों से हटाकर अंडरग्राउंड की जा रही है। जगह-जगह पर इसके जंक्शन बॉक्स लगा दिए गए हैं। यह कार्य पूरा होने के बाद यहां बिजली में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बिजली का सिस्टम डिजिटल रूप में बदला गया है। गुरुग्राम महानगर में बिजली पर काफी काम हुआ है। यहां बिजली के बड़े केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लगभग 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। मौके पर मौजूद बिजली अधिकारियों से विधायक ने कहा कि बिजली में थोड़ा सा भी फाल्ट आ जाता है तो शिकायत के तुरंत बाद समाधान करने का काम करें। सरकार द्वारा जनता को हर सुविधा देने की दिशा में काम किया है। सरकार के नुमाइंदे और अधिकारी, कर्मचारी मिलकर काम करते हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों को चाहिए कि वे जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आने दें। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, विष्णु खन्ना, वंदना जोशी, विजय गुप्ता, पीताम्बर, सुजाता गौर, अशोक डलवानी, श्राजेन्द्र सेठी, बिजली बोर्ड से जेई जयवीर व अन्य लोग मौजूद रहे।