
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ तेलीबांधा थाना पुलिस ने बाउंड ओवर का मामला दर्ज किया है.
रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ बाउंड ओवर का मामला दर्ज हुआ है. सोमवार को एसडीएम कोर्ट में पेश होगी. शोएब के खिलाफ शहर के अलग-अलग बार या क्लबों में मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायतें मिलती रही. इसी के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
अधिक से अधिक राशि से बाउंड ओवर
गौर हो कि पिछले कुछ माह में अलग-अलग बार और क्लब में मारपीट सहित विवाद की शिकायत एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस को मिलती आ रही थी. लेकिन कुछ मामलों में ही एफआईआर दर्ज हो पाई है. हालांकि और भी कई तरह के विवाद शोएब के साथ थे.लेकिन उसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची ही नहीं. तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि, ऐसे में आने वाले दिनों में विवाद की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक प्रतिभूति राशि से बाउंड ओवर करने का इस्तगासा क्रमांक 57/2022 कायम किया है. उन्होंने बताया कि शोएब के खिलाफ बाउंड ओवर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कल एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा.
महिला के साथ गाली गलौज का कथित ऑडियो वायरल
1 सप्ताह पहले महापौर के भतीजे शोएब ढेबर का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी युवती से अपशब्द का प्रयोग करते उन पर धमकी देने का आरोप था. जानकारी के मुताबिक यह ऑडियो हाल के ही दिनों का है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी तरह की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिसकी वजह से पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
क्या है बाउंड ओवर
किसी भी आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 का इस्तगासा पेश कर एसडीएम न्यायालय में बुलाया जाता है. एसडीएम द्वारा ताकीद की जाती है कि, अगले छह माह, या जो भी समय हो आप पर किसी भी तरह का अपराध नहीं होना चाहिए. इस बीच अगर किसी अपराध में पाए जाते हैं तो सीधे जेल भेजा जाएगा. बाउंड, अपराधी से भरवाया जाता है. इसके बाद जैसे ही अपराध में संलिप्तता पाई जाती है. पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेज देती है. वही जितनी राशि का बाउंड भराया जाता है, उतनी राशि भी जमा करनी होती है.