खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालु भक्तों ने श्रावण मास में दर्शन किया ।
चांपा । हे बाबा आंखों में आंसू हैं मेरे, चरण धुलाने आया हूं ! हाथों की ये बंद लकीरें, इन्हें ख़ुलाने आया हूं मारा-मारा घूम घूम कर,तेरी शरण में आया। हूं भावो के ये पुष्प बाबा ,तुम्हें चढाने आया हूं । सावन मास में श्रद्धा-भक्ति से ओतप्रोत श्याम बाबा मित्र मंडल ,चांपा के उर्जावान सदस्योंं ने एक भ्रमण यात्रा का प्लानिंग आयोजित खाटूश्याम जी, सालासर बालाजी, रानी सती मंदिर झुंझुनू धाम की यात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए । खाटू श्याम के प्रेमी दुनिया भर में हैं , चांपा के श्याम भक्त भी हाथों में निशान लेकर जय श्री श्याम का जयकार करते हुए रींगस से खाटू तक पैदल चलकर बाबा के दरबार पहुंचे । इसी क्रम में रोशन हार्डवेयर, बरपाली चौक, चांपा निवासी विजय अग्रवाल एवं ग्रुप के सभी सदस्यों ने खाटू श्याम बाबा के दरबार में मत्था टेकने, पूजा-अर्चना और आशिर्वाद प्राप्त हुआ । शशिभूषण सोनी ने बताया कि घूमने-फिरने और धार्मिक यात्रा करने वाले शौकिन कहीं भी कभी भी अगर मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति हो तो धार्मिक यात्रा पर निकल पड़ते हैं। वास्तव में मनुष्य की प्रवृति ही यायावरी की हैं।वह यदि संग मिले तो नवीन स्थलों की यात्रा पर साथियों के साथ निकल पड़ते हैं। श्याम बाबा मित्र मंडल के साथियों ने ऐसा ही किया हैं।खाटूश्याम बाबा के दर्शन से सबका मन वृंदावन हो गया ।मन का अंधेरा छंट गया और ज्ञान का प्रकाश जागृत हो गया। खाट्श्याम भगवान सबके प्रिय हैं सब खाट्श्याम के प्रिय हैं , श्याम जी सबकी मनोरथ पूर्ण करें ।