संवाददाता, छत्तीसगढ़।
6 मार्च 2022 को व्यं फाउंडेशन रायपुर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के वृंदावन हाल में किया गया।
छत्तीसगढ़। समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी कि ये सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देख कर उन्हें प्रदान किया गया है।

आप को बता दें नीतू श्रीवास्तव श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष हैं। संस्था के माध्यम से वो सभी तरह के सामाजिक कार्य कर रही हैं।
नीतू श्रीवास्तव ने व्यं फाउंडेशन की अध्यक्ष आभा बघेल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है ।
उन्होंने कहा कि कही न कही मेरी मेहनत और आप सब का साथ आज मुझे इस मोकाम तक पहुंचाय है।