श्रंग्वेपुर, प्रयागराज में नवनिर्मित मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन

6 मार्च दिन रविवार को नवनिर्मित पंच मुखी हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व शोभायात्रा के साथ भण्डारे का होगा आयोजन

गौरव तिवारी / शंशाक तिवारी – सक्सेस मीडिया न्यू़ज

श्रंग्वेपुर/प्रयागराज। गंगा मुखी हनुमान जी के मंदिर बिग्रह व नवनिर्मित मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन कल यानी 5 मार्च किया जाएगा । यह आयोजन निषाद राज पार्क मे स्थित रामजनकी मंदिर मे किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश मालवीय ने हर बात न्यूज को बताया कि श्रंग्वेपुर के रामजानकी मंदिर के टीले हनुमान जी का गंगा मुखी विग्रह इस दृष्टि से विशिष्ट है उन्होने हर बात न्यूज को बताया यह मंदिर उनके जीवन काल का पाँचवा मंदिर है। श्री मालवीय ने बताया कि इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस मे हनुमान जी का दक्षिण मुख है तो वही दक्षिण मे ही बहती हुई माँ गंगा के दर्शन भी कर सकेंगे। जो अपने आप में बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। श्री मालवीय ने बताया कि श्रंग्यपुर मंदिर मे पाँच मार्च को सुबह नौ बजे से चौबीस घंटे का सीताराम नाम का अखण्ड जाप होगा। साथ ही दिनांक छः मार्च को प्रातः नौ बजे पंच मुखी हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा राम जनकी आश्रम श्रंग्वेपुर से निकलते हुए श्रंग्वेपुर धाम मे स्थित पंच मुखी हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर तक निकाली जाएगी । समय ग्यारह बजे हनुमान जी महाराज के मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा किया जाएगा तथा बारह बजकर तीस मिनट से भंडारा शुरु होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *