पेड़ से ही हमारा जीवन है और इसकी हरियाली से ही खुशहाली संभव है वन अमले के साथ छात्राओं ने रोपे पौधे।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा// एलएनटी कंपनी द्वारा नगर के शासकीय रमसा बालिका छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया इसी कड़ी में रविवार को वन परिक्षेत्र , छात्रावास की छात्राएं, एवं छात्रावास का स्टॉप मौजूद रहा शासकीय रमसा बालिका छात्रावास की करीब 100 छात्राओं ने और स्टाफ मेंबर ने 100 से भी अधिक औषधीय और फलदार पौधे रोपे, इस दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी लव प्रताप सिंह ने बच्चों को पौधों का महत्व बताते हुए उन्हें रोपने का तरीका भी बताया सभी छात्राओं ने पौधे रोपने के साथ उन्हें बचाने का संकल्प लिया।

रविवार को एलएनटी कंपनी द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी एवं बन आरक्षक अमला के साथ एलएनटी कंपनी के अधिकारी बजरंगी चौधरी, जयंता शाह, इंद्रभान पांडे, अनुज आनंद, सुनील विश्वकर्मा, रितिक लोधी, कनकी गोस्वामी पुनीत ने रमसा छात्रावास की बच्चियों के साथ परिसर में 120 पौधे रोपै।


एलएनटी कंपनी की मैनेजर जयंता शाह ने बताया कि हमारी कंपनी नल जल योजना के तहत क्षेत्र में काम कर रही है और प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में हमारी कंपनी द्वारा लगभग दस हज़ार पेड़े रोपे जाते हैं इस वर्ष हमारा बक्सवाहा क्षेत्र में दस हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य है जिसको लेकर आज हमने छात्रावास आकर बच्चियों के साथ पौधे रोपे

छात्रा समीक्षा शर्मा ने पौधा रोपण करते हुए बताया कि हमारे जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है लोग अपने मतलब के लिए पेड़ों को काट देते हैं, पेड़ पौधे लगाने से आप अपने जीवन को अपने आप को और कई पीढ़ियों को बचा सकते हैं आज हमें पौधे लगा कर बहुत अच्छा लगा, आप भी पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर उनकी रक्षा करें

इस दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी लव प्रताप सिंह, सोनू जैन, श्रीमती स्नेह लता शर्मा अधीक्षका, छात्रावास समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *