Bureau Report, Ambedkarnagar.
अंबेडकरनगर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण, संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में लोहिया भवन सभागार अकबरपुर अंबेडकरनगर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया की उपस्थिति में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय आश्वस्त हो लें कि पूरी पोलिंग पार्टी समय से बूथों पर पहुंची है या नहीं। वहां पर सुविधाओं में कोई कमी तो नहीं रह गई। गड़बड़ी मिलने पर तुरंत ठीक कराएं। बैठक के दौरान उन्होंने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ संवाद करते हुए चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं और ईवीएम व वीवीपैट व मशीनों में आने वाली त्रुटियों( एरर) के बारे में चर्चा की। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर उपस्थित रहे।