कोसमन्दावासियों के हर सुख- दुख में रहूंगी सबसे आगे – उमा राजेन्द्र राठौर… कोसमंदा में 2 निर्माण कार्यों का जिपं सदस्य ने किया भूमि पूजन…

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत सदस्या उमा राजेंद्र राठौर ने अपने प्रवास के दौरान ग्राम कोसमंदा में 15 वे वित्त मद की राशि से श्याम कार्तिक महोत्सव हेतु छतदार चबूतरा निर्माण एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य का पंडित नारायण महाराज द्वारा मंत्र उपचार कर भूमिपूजन किया। ग्राम कोसमन्दावासी अपने क्षेत्र में पहली बार जिला पंचायत सदस्या के रूप में सरल, सहज, मृदुभाषी जनप्रतिनिधि पा कर खुश है, वहां पे उपस्थित ग्रामीणों का कहना है की हर क्षेत्र में ऐसे ही जमीनी स्तर पर लोगो का दुख दर्द समझने वाले जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है जिसके पास कोई समस्या या आवश्यकता की जानकारी पहुंचते ही तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करें। ग्राम वासियों का तो यह तक कहना है की ऐसे जुझारू, सशक्त जनप्रतिनिधि को इस बार सक्ति विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाए जिससे विकास कार्यों को गति मिले और इस क्षेत्र को उमा राजेंद्र राठौर के रूप में अपना योग्य विधायक मिले उमा राजेंद्र राठौर ने कहा की कुछ माह पूर्व हम लोग श्याम कार्तिक महोत्सव में ग्राम कोसमन्दा पहुंचे थे, तो वहां के मोहल्लेवासी द्वारा चतदार चबूतरे की मांग की गई और सरस्वती शिशु मंदिर के पास शौचालय के लिए भी मांग की गई तो हमने अपने 15 वे वित्त मद से छतदार चबूतरे की स्वीकृति करवाई और मेरे 15 वे वित्त मद से यहां 4 बोर खनन एवं हैंडपंप स्वीकृत हुई है और
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वाटर फ्रीजर मेरे अनुशंसा से स्वीकृत हुई है। ग्राम कोसमन्दावासी द्वारा मुझसे जो कुछ सहयोग के लिए बोला जाता है यथाशक्ति प्रयास करती हूं कि उन लोगों की मांगे पूरी हो मैं चाहती हूं कि जनता की जो भी समस्या हो उनका निराकरण जल्द से जल्द हो जिला पंचायत सदस्य के साथ में ग्राम के सरपंच गजाधर कौशिक, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, पंच दिनेश राठौर, हेमंत राठौर, सारागांव का मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी, जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर, श्याम कार्तिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र कश्यप, भाजपा नेत्री श्रीमती रथ बाई राठौर, बद्री राठौर, राधे श्रीवास, बिसाहू कौशिक, जीवन कौशिक, दादूराम कौशिक, जय प्रकाश कौशिक, मोहन कश्यप साहिल कश्यप, ललिता राठौर, मोटू राठौर,
अमित राठौर, गुलशन श्रीवास, सुनील साहू, रूपेश यादव, मोहन कश्यप, नारायण महाराज सहित संख्या में गांव की महिला एफएल सीआरपी शतरूपा यादव एवं बिहान समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *