भीषण गर्मी से हाल- बेहाल, बिजली कटौती बनी जी का जंजाल

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा/ नगर में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती से लोगों को राहत नहीं मिल रही है नगर में हर घंटे 10 बार बत्ती गुल होती है वहीं ग्रामीण अंचलों के हालात और खराब हैं दिन में तो बिजली मिलती नहीं रात में कई घंटे की अघोषित कटौती हो रही है इस वजह से ही लोगों की नींद खराब हो रही है गर्मी के समय में विद्युत की खपत बढ़ने के साथ ही विद्युत उपकेंद्र में लगे जर्जर उपकरण भी हापने लगे हैं बक्सवाहा सहित ग्रामीण अंचलों में हर घंटे अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है, नगर में कहीं केबिल फुंक रही है तो कहीं तार टूट रहे हैं ग्रामीण अंचलों में कटौती के अलावा लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है इस वजह से बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं

दोपहर में बिजली कटौती से लोग बेचैन हैं कारण बाहर तेज धूप और अंदर उमस बिजली आने के बाद भी बार-बार ट्रिपिंग होने से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, कंप्यूटर, मोबाइल, फोटोकॉपी सहित कई दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है वही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब भी हो रहे हैं पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली कटौती से पानी भी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

विद्युत विभाग द्वारा रोजाना बिजली की कटौती की जा रही है जिस कारण रात के समय लोग गर्मी से बेहाल हैं विद्युत विभाग के द्वारा 3 से 4 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है

फोन हो जाता है बंद

बिजली बंद होने पर स्थानीय लोगों द्वारा जब भी कंपनी के कार्यालय फोन लगाया जाता है तो फोन आउट ऑफ सर्विस ही मिलता है जिसके कारण लोगों में विद्युत वितरण कंपनी के प्रति रोष व्याप्त है

इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है मैं कल आकर दिखवाता आता हूं जो भी परेशानी है उसका हल करवाता हूं
राकेश शुक्ला एसडीएम बिजावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *