ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब 6 जून तक

जांजगीर-चांपा 18 मई 2023/ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखण्ड, जिला मुख्यालय में खेल विशेष के रूझान को देखते हुए 06 जून 2023 तक किया जा रहा है। इस खेल प्रशिक्षण शिवर में सबजूनियर एवं जूनियर वर्ग के शहरी एवं ग्रामीण बालक एवं बालिकाओं को भाग लेने की पात्रता है। शिविर का समय प्रातः 05.30 से 07.30 एवं सायंकाल 05 से 07 बजे निर्धारित किया गया है। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में बास्केटबाल, हैण्डबाल,हॉकी, फुटबाल, नेटबाल, कराते, फैसिंग एवं योगा खेलो को जिला मुख्यालय हेतु सम्मिलित किया गया है। विकास खण्डो में उपलब्ध खेल मैदान, पी.टी.आई. एवं खिलाड़ियों की खेल विशेष के रूझान को देखते हुए शिविर का आयोजन किया जावेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने का दायित्व विभिन्न खेल संघो के प्रशिक्षक, पी.टी.आई.एन.आई.एस. कोच, विकासखण्डो के विकास खण्ड नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास केन्द्र के व्यायाम शिक्षको को सौपा गया है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः आप अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्राचार्याे, प्रधान पाठको, सरपंचो, अविभावको से संपर्क करते हुए उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु निर्धारित स्थान एवं समयानुसार वर्णित खेलो में अपने-अपने क्षेत्र एवं संस्थाओं के बालक/बालिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्ररित करते हुए उपस्थिति सुनिश्चत कराते हुए इस कार्ययोजना को सफल बनाने में अपना आत्मीय सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

स/क्र