विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा -क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की बिक्री को रोकने तथा शराब माफियाओं की दिन पर दिन बढ़ रही गुंडागर्दी के खिलाफ भगवती.मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता आज पुलिस मुख्यालय बक्सवाहा पहुंचे जहां थाना प्रभारी धन सिंह नलवाय को लिखित ज्ञापन सौंपकर आरोपियों ( राजेश राय ,रत्तू पटेल,सनी राय,पजना पटेल) के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की !

गौरतलब हो कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक समाजसेवी एवं जनकल्याणकारी संगठन है संगठन का कार्य समाज को मुक्ति से दूर रखना है क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री दिन पर दिन बढ़. रही है गुरुवार को संगठन के कार्यकर्ता दुर्गा जी की आरती पश्चात बापिस लौट रहे थे तभी उनकी नजर अवैध शराब की खेप पर पड़ी ,संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी बमोरी पुलिस. थाने को दी जिसके बाद जप्ती बनाकर पुलिस ने कार्यवाही की !

पुलिस कार्यवाही से नाराज राजेश राय , रत्तू पटेल,सनी राय,पजना पटेल ने संगठन के कार्यकर्ता नन्हेभाई अठ्या निवासी बमोरी तथा देवेंद्र सिंह लोधी बुडीश्यामर के घर जाकर गली गलोच की एवं जान से मारने की धमकी दी और उनके घरों पर पत्थर फेंके उक्त घटना के विरोध में आज भगवती मानव कल्याण संगठन ने ज्ञापन सोंपकर कार्यवाही की मांग की है ! ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी ,पंडित रघुवीर श्रीधर , ,नन्हे भाई अठ्या ,ज्ञानी सिंह ,विनोद अहिरवार ,विजय चौरसिया ,पूरन अहिरवार ,रामकली आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे !