शासकीय पी जी कॉलेज दमोह के छात्रों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात ,बक्सवाहा के छात्र भी रहे शामिल

राजनीतिविज्ञान विभाग के छात्रों ने दिल्ली में संसद भवन, संसद सत्र, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा// – केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के विशेष अनुग्रह से महाविद्यालय के छात्रों को संसद में भ्रमण के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अभूतपूर्व अवसर प्राप्त हुआ प्रधानमंत्री की सरलता , सहजता से जहां छात्र अभिभूत थे तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री के व्यक्तित्व की विशालता, चिंतन की गहराई एवं अत्यंत आत्मीयता से छात्र आत्मविभोर भी थे।
मंत्री जी ने सभी छात्रों के साथ संवाद किया छात्रों से उनके जीवन के सपनों एवं लक्ष्य को सुनकर अपनी वैचारिक परिपक्वता से सभी को एक नई दृष्टि प्रदान की। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के छात्र जीवन से केंद्रीय मंत्री तक के सफर की यात्रा पर तरह तरह के प्रश्न छात्रों ने पूछे, जिसका बेबाकी से उन्होंने उत्तर दिया ! इस दौरान बक्सवाहा के दमोह पी जी कॉलेज में अध्ययनरत अनिल जैन और अक्षय जैन भी शामिल रहे !

हम लोग कैसे देश चलाते है ये देखने आये हो छात्रों से बोले – प्रधानमंत्री

भ्रमण के दौरान छात्रों में शामिल बक्सवाहा के छात्र अक्षय जैन, अनिल जैन “बडकुल” ने कहा कि हम संसद देखने आये है तो प्रधानमंत्री मोदी ने हसीलें अंदाज में कहा हम लोग कैसे देश चलाते है ये देखने आये हो , जबाब में छात्रों ने कहा – हा !
प्रधानमंत्री ने बड़े ही सरल भाव से छात्रों से अनुशासन और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित रहने की बात कही ! छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के सरलता और सहजता की खूब तारीफ की !

केंद्रीय मंत्री के कार्यो से छात्र थे परिचित
जनप्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के जीवन मूल्य दर्शन से संसदीय क्षेत्र दमोह में सभी परिचित है चाहे -रक्तदान शिविर हो या नेत्रदान शिविर, नशा मुक्ति अभियान , ग्रामीण विकास मे धरती पुत्र की आवाज ,भूकंप पीड़ितों के आशियाने के लिए श्रमदान, युवाओं के लिए खेलो का संवर्धन ,गो संरक्षण,जल संरक्षण , स्वच्छता अभियान अथवा नर्मदा परिक्रमा हो ,किन्तु सत्ता के शिखर से जनकल्याण की बहती नदी से प्रत्यक्ष साक्षी होने का ,सभी छात्रों के लिए यह अविस्मरणीय अवसर था।
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने सभी छात्रों से उनके लक्ष्य को पूछा और अपने जीवन के भी छात्र से लेकर केंद्रीय मंत्री तक के सफर के अनुभव साझा किये !

परिवार के सदस्य की तरह केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने भ्रमण में छात्रों की समस्त सुविधाओं को ध्यान रखा जिससे यह भ्रमण जितना ज्ञानवर्धक था उतना ही आनंद वर्धक था। प्राचार्य डॉ के.पी.अहिरवार,प्रो.डा.इंदिरा जैन संसद भ्रमण संयोजक, प्रोफेसर डॉ आलोक जैन के निर्देशक , प्रो.डॉ .अनिल जैन ,प्रो .सिकंदर सर,प्रो .दिवाकर सर तथा समस्त छात्रों द्वारा किया गया यह शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय परिवार के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *