दिल्ली के किराड़ी स्थित नारायण विहार में “न्यू सिटी हॉस्पिटल” की ग्रैंड ओपनिंग की गई जिसमें मुख्य अतिथि एम. एल. ए. मुकेश अलावत रहे। डॉ. स्वाती मुखर्जी , डॉ.
मोहम्मद अमज़र, डॉ. मुन्तज़िर रजा जैसे कई दिग्गज डाक्टर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के एम. एल. ए. मुकेश अलावत द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन किया गया और साथ ही हास्पिटल द्वारा लंच का इंतजाम भी किया गया।
आपको बता दें कि न्यू सिटी हॉस्पिटल में हर तरह की बीमारी का इलाज किया जाता है जैसे फ्रैक्चर व हड्डियों के ऑपरेशन सफेद व काला मोतिया ऑपरेशन बच्चेदानी का ऑपरेशन बांझपन क्लीनिक हर्निया अपेंडिक्स पित्त की पथरी गुर्दे की पथरी गज्जू का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा टॉन्सिल का ऑपरेशन कान के पर्दे का ऑपरेशन चर्म रोग आदि कई तरह के इलाज यहां उपलब्ध कराए जाते हैं।
यहां भर्ती और हर तरह के आपरेशन भी किए जाते हैं। साथ ही 24 घंटे 7ओ दिन इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध है।