14वे रविवार क्रिकेट ब्लास्टर टूर्नामेंट का हुआ समापन
ब्राइट क्रिकेट क्लब शाहदरा ने जीती ट्रॉफी
राजनगर गाजियाबाद के भारत क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे हैं 14वें रविवार क्रिकेट ब्लास्टर टूर्नामेंट का फाइनल मैच ब्राइट क्रिकेट क्लब और ओम शिव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया
ब्राइट क्रिकेट क्लब के कप्तान विजय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने आई ब्राइट की टीम नै सधि हुई शुरुआत की बल्लेबाज़ रन भी बना रहे थे और विकेट भी खो रहे थे ब्राइट क्रिकेट क्लब की और से नीरज चौधरी, जगदीश बोरा और विनीत श्रीवास्तव ने उम्दा पारिया खेलीl
नीरज ने 73 और जगदीश ने 57 रनो का योगदान दिया दोनो ने अपनी अपनी पारी में 5-5 छक्के लगायेl
ब्राइट ने अपने निर्धारित 20 ओवर की बल्लेबाज़ी मे 201 रनो का पहाड़ चढ़ने योग्य टोटल खड़ा कियाl ओम शिव क्रिकेट क्लब की और से मयंक अरविंद ने 3 विकेट प्राप्त किए
202 रनो का पिचा करने उतरी ओम शिव की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर म लगा जब कप्तान विजय ने बबलू त्यागी को क्लीन बोल्ड करके बहार का रास्ता दिखाया, एक समय लग रहा था कि ओम शिव बहुत आसनी के साथ जीत दर्ज कर लेगा पर कहते हैं ना क्रिकेट आखिरी गेंद तक करवट बदलता है एका एक ब्राइट के बॉलर्स और फील्डर्स ने ओम शिव को काबू म किया और हाथ से निकले हुए मैच पर अपनी पकड़ पक्की की
ब्राइट की ओर से विजय गर्ग 3 विकेट कप्तान विजय 2 जगदीश बोरा 2 नीरज चौधरी 2 विनोद पाल 1 विकेट लेने मे कामयाब रहे
ओम शिव 168 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई ओर 33 रनो से मैच हार गई ओम शिव की तरफ से सरफराज नवाज ने 48 रनो की पारी खेली
मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड नीरज चौधरी को मिला बेस्ट बॉलर विजय गर्ग के नाम रहा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विनीत को दिया गया, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मयंक अरविंद को दिया गया
टूर्नामेंट के आयोजक ललित भाई और नितिन भाई के साथ बीपीएल कमेटी का पुरा स्टाफ ग्राउंड पर मोजुद रहाl
