बक्सवाहा प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ

\\__विनोद कुमार जैन__\\

नगर में 33 बां आयोजन एलएफसी अकैडमी और लायंस क्लब के जूनियर खिलाड़ियों के संयुक्त तत्वाधान में बाबूलाल श्रीवास्तव स्टेडियम में मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी यादव द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रिज गोपाल सोनी, एडवोकेट बृजेश बिल्थरे ,व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ,हरिराम पटेल पार्षद मुरलीधर पटेल ,पार्षद रामकिशोर अहिरवार पार्षद, मुकेस रावत ,मोती यादव ,नारायण सिंह लोधी उपस्थित रहे

आज का पहला मैच अमोदा क्रिकेट क्लब और किशनपुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशनपुरा ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर137 रन बनाए प्रदीप तिवारी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी अमोदा की टीम 98 रन ही बना सकी राजपाल ने सर्वाधिक 29 रन अपनी टीम के लिए बनाएं किशनपुरा की ओर से सरमन ने 3 विकेट लिये प्रदीप तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया दूसरा मैच वीरमपुरा क्लब और एलएफसी एकेडमी के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया एनएफसी एकेडमी ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 136 रन बनाए यूनुस खान ने 62 रन धर्मेंद्र 15 राजेंद्र सिंह 21 रन बनाए जवाब में वीरामपुरा क्लब 126 रन ही बना सका और यह मैच 10 रनों से हार गया यूनुस खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया पहले ही दिन से मैदान पर दर्शकों का हुजूम उमरा जनता ने मैचों का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी यादव ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए कहा और खेल को आपसी संबंध जोड़ने का माध्यम बताया ।

आज के मैच का आंखों देखा हाल विनोद बिल्थरे धर्मेंद्र सिंह लोधी हर्षित सेन भूपेंद्र सेन और पार्षद रामकिशोर अहिरवार ने सुनाया । स्कोरिंग में कपिल लोधी शैलेंद्र सिंह एवं निर्णायक की भूमिका में गोलू बिल्थरे रूप सिंह लोधी नीलेंद्र सिंह हनी सिंह एवं रब्बे खान रहे।टूर्नामेंट के संचालक राहुल यादव ने बताया कल इसी मैदान पर 11:00 से कुल 3 मैच खेले जाएंगे अधिक से अधिक जनता मैदान पर पधार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *