विनोद कुमार जैन
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद बक्सवाहा द्वारा 17 जनवरी से 25 जनवरी तक नगर में तहसील मैदान पर आनंद महोत्सव मनाया गया जिसमें प्रथम दिवस भजन कीर्तन दूसरे दिवस कवि सम्मेलन 21 जनवरी को वालीबॉल टूर्नामेंट एवं दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया वालीवाल में स्थानीय एवं अन्य विकास खंडों से टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच बटियागढ़ एवं बड़ा मलहरा के बीच खेला गया था जिसमें बड़ा मलहरा 3/1 सेट से विजई रही

बक्सवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दीपोत्सव कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वारा किया गया 22 तारीख को चित्रकला रंगोली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली में प्रथम स्थान आस्था जैन एवं द्वितीय स्थान आद्या सोनी ने प्राप्त किया चित्रकला में प्रथम स्थान अंकित जैन द्वितीय स्थान आद्य सोनी तृतीय स्थान आकांक्षा सोनी चतुर्थ स्थान विभोर तांब कार पांचवा स्थान दिवम जैन ने प्राप्त किया 23 जनवरी को महिला कबड्डी मैच खेले गए जिसमें सीएम राइम्स विद्यालय की दो टीमें रमसा छात्रावास की दो टीमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी की टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच रमसा छात्रावास एवं सीएम राइम्स विद्यालय के बीच खेला गया रमसा छात्रावास 20/15 के अंतर से विजई रहा इसके बाद स्थानीय छात्र-छात्राओं की गायन नृत्य एवं नाटक का मंचीय कार्यक्रम किया गया नगर की छात्राओं द्वारा बहुत ही अच्छा प्रस्तुतीकरण किया गया विशेषकर नाटक का छात्राओं ने अच्छा रोल प्ले किया सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया 24 जनवरी को रस्साकशी एवं पुरुष कबड्डी के मैच आयोजित किए गए रस्साकशी में लोक निर्माण विभाग की टीम ने नगर परिषद की टीम को हराया रस्साकशी मैच में बहुत ही उत्साह देखने को मिला इसमें नन्हे मुन्ने छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके बाद पुरुष कबड्डी टीमों में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें अंतिम चार में सीक्रेट क्लब बंडा एवं टाइगर क्लब बंडा एलएफसी अकैडमी और लायंस क्लब पहुंची

25 जनवरी को फाइनल मैच लायंस क्लब बक्सवाहा और सीक्रेट क्लब बंडा के बीच खेला गया पहले हाफ में बक्सवाहा ने पिछड़ते हुए दूसरे हाथ में अच्छी वापसी करते हुए 56/43 के अंतर से खिताब अपने नाम किया बक्सवाहा टीम से दीपक राजपूत आकाश पटेल नरेंद्र यादव प्रदुम्न सिंह परिहार हर्ष अहिरवार संदीप पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया बंडा की ओर से फैजान खान और अजीत ने अच्छा प्रदर्शन किया दीपक राजपूत को बेस्ट रेडर एवं नरेंद्र सिंह को बेस्ट कैचर का खिताब मिला इसके बाद रात्रि 8:00 बजे से लोकगीत एवं राई नृत्य का दर्शकों ने आनंद उठाया झमाझम बारिश के बीच रात्रि 4:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहा और जनता ने इस का लुफ्त उठाया। सभी मैचौ को व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत धन प्रसाद यादव चांदनी रैकवार किरण राज गजराज सिंह बर्षा राजपूत ने संपन्न करायें ।

सभी कार्यक्रम में अतिथियों में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नीमा सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी अनुविभागीय अधिकारी राहुल सिलारिया तहसीलदार श्यामशरण दीक्षित मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी विश्व हिंदू परिषद से ब्रिज गोपाल सोनी मदन असाटी बृजमोहन दुबे महेश ताम्रकार वीरेंद्र कुमार सिंघई मोती यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद, हरिराम पटेल पार्षद ,अनिल सैन पार्षद, पूजा खटीक पार्षद, मुरली पटेल पार्षद ,फरीद खान पार्षद , रामकिशोर अहिरवार पार्षद,अरविंद तिवारी प्राचार्य, भुज्जू तिवारी ,हरीराम अहिरवार, ,अरविंद खटीक, पवन ठाकुर ,राजू नामदेव , मनोज यादवदानवीर दुबे बृजेश ताम्रकार उपस्थित रहे समस्त मैचों का आंखों देखा हाल बृजेश बिल्थरे एडवोकेट मुकेश रावत पंचम राज यादव विनोद बिल्थरे महेश पटेल ने सुनाया। कार्यक्रम में प्रतिदिन दर्शकों का हुजूम उमड़ता रहा और सभी ने कार्यक्रम को सराहा।

कार्यक्रम के प्रभारी झुन्नीलाल दुबे ने सभी अतिथियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और अच्छी तरह से मनाने के लिए कहा