अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के तीन स्थानों पर हेल्थ एटीएम का हुआ उद्घाटन|

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी के कर कमलों द्वारा विधिवत किया गया उद्घाटन|

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम सभा लखनीपट्टी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनीपट्टी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माडरमऊ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरियांव में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त के कर कमलों द्वारा किया गया|मौजूद डाक्टरों ने विधायक त्रिभुवन दत्त का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया|विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहाकि ग्रामीण इलाकों में हेल्थ एटीएम लगने से सर्व समाज के गरीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क होगा|जिसमें बीपी शुगर हीमोग्लोबीन आदि रोगों की जांच निःशुल्क होगी|जिससे रोगी का लगभग सात हजार रुपए का फायदा होगा|हेल्थ एटीएम लगने से बहुत ही पुनीत कार्य क्षेत्र के लिए हुआ है|इस दौरान ब्लाक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत अजीत कुमार यादव,नि०विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,प्रभारी डा०आशीष राय,प्रभारी डा०उदय चंद यादव,डा०चेतन शर्मा,डा०चंद्रदेव गौतम,डा०रंजीत,डा०पूजा सिंह,डा०निशा यादव,इंद्राज यादव,विनोद कुमार,एस एन त्रिपाठी,बी०डी०मौर्य,सूर्य मोहन उपाध्याय,जगन्नाथ यादव अनवर अली,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,रामप्यारे निषाद,अजय गौतम एडवोकेट,प्रेम सागर प्रजापति,कृष्ण कुमार पांडे,रहमुल्ला खान,सुरेंद्र यादव,अच्छेलाल मौर्य,राम अकबाल यादव,शिवप्रसाद निषाद,फौजदार पाल,प्रधानगण ज्ञानचंद यादव,सपा नेता रामस्वरूप मौर्य,गंगा प्रसाद यादव,आशाराम त्यागी,प्रधान संजय शर्मा,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,सुरेंद्रमोहन मिश्र,रामअनुज यादव,एहसान अंसारी,सुरेंद्र कुमार,मसीहउल्लाह,हाजी शफीक अंसारी,श्यामदेव यादव,रामजियावन यादव,यदुवंश यादव,मकसूद खान,नीलकमल,प्रमोद यादव,महेश राव,शोभनाथ गौतम,संजय गौतम,अमरनाथ निषाद,अनिल कुमार,देवमणि यादव,कृष्ण कुमार यादव,बाकेलाल गौतम,पप्पू गौतम,सेवाराम यादव,फिरतू शर्मा,देवेन्द्र यादव,सत्यराम प्रजापति,अजय यादव,रामप्रवेश गौतम,राजनाथ गौतम,राम चरन गौतम,प्रदीप गौतम,श्री गोबिंद गौतम,राजू यादव,प्रदीप यादव,बब्लू निषाद,दशरथ निषाद आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *