निर्माणाधीन दुकानों मे घटिया  मटेरियल लगाए जाने के लगाए आरोप

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व पॉच पार्षदो ने आवेदन देकर सामग्री बदल कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मॉग

विनोद कुमार जैन

बकस्वाहा :- नगर परिषद बकस्वाहा द्वारा बक्स्वाहा बस स्टैंड स्थित शोपींग काम्प्लेक्स का करोडो की लगात से निर्माणकार्य कराया जा रहा है। जिसमे लगभग तीस दुकाने निर्माणाधीन है इस शोपींग काम्प्लेक्स का शुरू से ही विवादो से नाता रहा है पहले ही जगह को लेकर राजस्व और नगर परिषद के बीच खीचा तानी चलती रही है और आज भी मामला कानूनी उलझनो मे है फिर भी नगर परिषद द्वारा दुकानो का निर्माणकार्य कराया जा रहा है।

पहले निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर पहले भी आरोप लगते रहे है। नगरपरिषद के पॉच पार्षद उमा यादव पार्षद वार्ड नं. 6,श्री मति आशा सिघाई पार्षद वार्ड नं. 05,रूकमणि प्रजापति पार्षद वार्ड नं. 10, रामकिशोर अहिरवार पार्षद वार्ड नं. 15 और काग्रेंस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने दुकानों के निर्माणकार्य का निरिक्षण किया जिसमे उन्होंने निर्माण सामग्री गुणवत्ता हीन पाई जिसकी शिकायत लेकर काग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद नगरपरिषद पहुचे जहॉ उन्होंने लिखित शिकायत नगर परिषद सी एम ओ एस एस तिवारी को दी जिस पर सी एम ओ द्वारा उन्हे रेत का लेवेट्री परीक्षण कराने की बात कह कर टाल दिया गया।

पार्षदो और काग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष का आरोप है कि घटिया रेत जिसमे मिट्टी है अगर बह दुकानो के निर्माण मे लगाई जा रही है बह सही नही है शिकायत करने पर भी कार्यवाही न होने से नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

इस मामले मे नगर परिषद के इन्जिनियर सुबोध मिश्रा का कहना है कि जिस रेत का इस्तेमाल दुकान निर्माण मे किया जा रहा है वो स्टोन क्रेशर की रेत है जिससे उसमे मिट्टी होने की संभावना कम है फिर भी शिकायत के आधार पर रेत का सेमपिलंं लेकर लेवेट्री भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी