भगवान के घर चोरों का धावा पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

जैन तीर्थ नैनागिरि में बदमाशों ने की बड़ी वारदात

\\शिवराम अठ्या\\

बकस्वाहा:- ब्लाक स्थित जैनों की धर्मस्थली नैनागिरी जैन मंदिरो में चोरों ने चोरी की बढ़ी बरदात को अंजाम दिया 11 नवंबर की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि तोड़कर वहां रखी दान पेटी/गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि तथा चौबीसी प्रतिमाओं के गर्भालय के कई ताले तोड़े तोड़कर मूलनायक भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र एवं अलमारी में रखे चांदी के करीबन 21 छत्र एवं तीन बड़ी चांदी की झारी सहित गिरिराज पर ही स्थित अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34 35 36 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठाकर मंदिर क्रमांक 31- 32 के पास ले जाकर उसे तोडकर उसमें रखी नकदी राशि को अज्ञात बदमाश ले गये और गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गये । करीबन पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उडे और गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा की डोरियां भी कई जगह काटी गई ।

घटना के संबंध में पुलिस चौकी नैनागिरि में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है जिला मुख्यालय से डाँग एवं अन्य जांच दल उपस्थित होने तक मंदिर मे आना जाना बंद कर दिया गया है, जांच उपरांत संपूर्ण घटना और चोरी गए सामान की विस्तृत रिपोर्ट बाद में दी जाएगी।

यहां स्मरण रहे कि पिछले वर्ष कई बार ताले तोड़े गए थे इसके पूर्व भी समोशरण जिनालय, गिरिराज के मंदिरों पर ताले तोडें गए साथ ही पिछले दिनों धर्मशाला परिसर के पास भी चोरी करने की घटनाएं की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *