पत्रकारो के साथ शिक्षक रहे उपस्थित
//विनोद कुमार जैन//
बकस्वाहा :- शासकीय कन्या हाई स्कूल के परिसर में 67वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें पत्रकारो एवं शिक्षकों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार बांटे गये । इस अवसर पर पत्रकार अभीषेक असाटी, अंशुल असाटी, अनिल बडकुल एवं समस्त शिक्षको के साथ साथ संस्था के प्राचार्य अरविंद तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राघव नापित द्वारा किया गया
प्राचार्य अरविंद तिवारी ने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओ के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक छात्र छात्राओं तक पहुंचे, कोई भी जरूरतमंद योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, उन्होंने कहा कि हर बच्चे मे कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है बस उसे पहचाने की जरूरत है आप अपनी प्रतिभा को पहचाने और उसमे निखार लाने का काम हम करेगे।
पत्रकार विनोद जैन ने भी छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपके माता पिता मेहनत करके अपने बच्चो को पढना चाहते है और वो अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है आप अपने माता पिता का सपना पूरा करे और पढाई मे मेहनत कर अपना भबिष्य सुनिश्चित करे, आज की मेहनत जिन्दगी भर का आराम और सम्मान देगी । कार्यक्रम मे जिन बच्चो ने हिस्सा लिया है उन सभी को पुरस्कार वितरण किया गया। म.प्र.स्थापना दिवस व बालरंग के तहत शहीद भगत सिंह नाटिका व अन्य कार्यक्रमों मे भाग लेने बाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
जिन बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया वो इस प्रकार है किरन चढार ने चंद्र शेखर आजाद का, भागवती साहू ने आजाद के दोस्त का, उमा भारती लोधी ने बाल चंद शेखर का, वैष्णवी खटीक ने पुलिस नोट बाबर का, प्रार्थना जोशी ने जगरानी का, राधिका सोनी ने भगत सिंह का, अश्विनी पटेल ने जल्लाद का, रामदेवी पटेल ने पिताजी का, राधा सैनी ने न्यायधीश का, सोना अहिरवार ने दूसरे दोस्ता का और लक्ष्मी अहिरवार ने बिस्मिल के पात्रो का बखूबी अभिनय व रेखा यादव, रेशमा अहिरवार, क्रॉति अहिरवार, सहित अन्य प्रतिभागीयो को पुरस्कार प्रदान किये गये इसके पश्चात ब्लॉक स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रोंओ ने भाग लिया प्रतियोगिता मे 100 मीटर 400 मीटर दौड़ लंबी कूद भाला फेंक एवं पैदल दौड़ आयोजित की गई लंबी कूद में खुशबू सोंर गोला फेंक में अंजनी यादव एवं रीना अहिरवार पैदल दौड़ में खुशबू वासदेव 100 मीटर दौड में रक्षा पाटकार भाला फेंक में रोशनी निषाद चांदनी लोधी प्रथम स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता महाराजपुर के लिए चयनित किया गया विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा प्राचार्य श्री अरविंद तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी समस्त प्रतियोगिता विद्यालय की खेल शिक्षक वर्षा राजपूत ने संपन्न कराए