छावनी परिषद लंढोर के सीओ अभिषेक राठौर द्वारा

छावनी परिषद लंढोर के सीओ अभिषेक राठौर द्वारा प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए

रवि बंसवाल, संवाददाता, मसूरी।

मसूरी। छावनी परिषद लंढोर के सीओ अभिषेक राठौर द्वारा प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद दी जाएगी
इस अवसर पर छावनी परिषद लंढोर के सीईओ अभिषेक राठौर ने कहा कि छावनी परिषद लंढोर स्कूल को हर संभव मदद देगा और यहां पर शौचालय वह स्कूल के जीर्णोद्धार का कार्य भी छावनी परिषद द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी
वही छावनी परिषद की पूर्व सभासद पुष्पा परिहार ने बताया कि इस विद्यालय में क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बच्चे पढ़ते हैं जिन्हें आज तक सूट वितरित किया गया है उन्होंने कहा कि छावनी परिषद से मांग की जाएगी कि वह यहां की सभी जरूरतों को पूरा करें