चांपा नगरपालिका परिसर में लगा मोबाइल मेडिकल यूनिट का कैंप, नपाध्यक्ष, सीएमओ सहित पार्षद व स्वच्छता दीदीओं की हुई स्वास्थ्य जांच…

चांपा। स्थानीय नगरपालिका परिसर में शासन की महत्वकांक्षी योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत आज स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, सीएमओ प्रहलाद पांडेय सहित पार्षद, स्वच्छता दीदी सहित अन्य लोगों की बीपी, शूगर, ब्लड, यूरिन सहित विभिन्न जांच कर दवा दी गई।

चांपा नगरपालिका परिसर में शुक्रवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जांच कैंप आयोजित हुआ, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय सहित पार्षद व स्वच्छता दीदीओं ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इस मेडिकल यूनिट के माध्यम से बीपी, शूगर सहित विभिन्न तरह की जांच और दवा की व्यवस्था है। नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए सरकार का आभार जताया। तो वहीं सीएमओ ने योजना के तहत लाभान्वित हो रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस यूनिट में एमबीबीए डॉक्टर, लैब टेक्निशियन, एएनएम सहित पांच लोगों का स्टाफ है। साथ ही बस में बीपी, शूगर, ब्लड, यूरिन सहित 41 प्रकार की जांच व दवा की सुविधा है।