श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

केडिया घरडानिया परिवार द्वारा 7 दिवसीय पितृमोक्षार्थ गया श्रध्दान्तर्गत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी दिनांक 29/8/2 सोमवार को कलश यात्रा से शुरुआत की गई. कलश यात्रा श्री सप्तदेव मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए जश्न रिज़ॉर्ट पहुँची। कथा वाचक परमपूज्य श्री अनुराग कृष्णा शास्त्री जी ‘श्रीकन्हैया जी’ द्वारा पूजा अर्चना कर यात्रा को प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात संध्या 3:00 बजे से भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्यों सहित अनेक श्रोताओं ने भी कथा का खूब आनंद लिया ।।