दिल्ली नगर निगम और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे है अवैध फ्लैट निर्माण रिपोर्ट:- के.के.ढाका दिल्ली:- उत्तर पूर्वी जिला के थाना शास्त्री पार्क एरिया की शास्त्री पार्क कॉलोनी अंतर्गत प्लॉट संख्या ई -72 गली नंबर-3 में एक अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण चल रहा है जबकि न्यायालय के सख्त निर्देश है कि दिल्ली में अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए उसके बावजूद भी कुछ भूमाफिया किस्म के बिल्डरों द्वारा साठगांठ करके शास्त्री पार्क कॉलोनी में दिनप्रतिदिन अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग बना रहे है। इन अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण दिल्ली नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है। दिल्ली के अंदर पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों पर अवैध बिल्डिंग के दौरान ना जाने कितने हादसे हो चुके हैं, न जाने कितने बेकसूर लोगों की जान जा चुकी है उसके बावजूद भी अवैध बिल्डिंग निर्माण का कार्य हो रहा है। इस तरह के अवैध बिल्डिंग निर्माण को नहीं रोका गया और ना ही कोई कानूनी कार्यवाही की गई तो वह दिन दूर नहीं कि कोई घटना फिर ना हो जाए।उपरोक्त अवैध बिल्डिंग निर्माण में भूमाफिया अशरफ बिल्डर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों व अन्य प्रशासन के अधिकारियों की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए तथा अवैध बिल्डिंग निर्माण को अतिशीघ्र रोका जाए !