एक साथ 09 स्थाई वारण्टियों को नरसिहंगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजगढ़। जिले के उर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिला राजगढ मे चुनाव आचार संहिता के दौरान स्थाई वारण्टियों की धरपकड के लिऐ दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी नरसिहंगढ श्री भार्तेन्दू शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक अवधेशसिंह तोमर द्वारा वारण्टियों की धरपकड के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं। माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के प्रकरण क्र.439/17 धारा 347, 34 भादवि में जारी स्थाई वारण्टी 01.गुलाबसिंह मीणा निवासी मालोनी ,02. राहुल मीणा,03. गोलू उर्फ गोविन्द मीणा निवासीगण मलोनी, 04.प्रवेश मीणा निवासी चोपनी, 05.प्रदीप मीणा निवासी बखरपुरा थाना चाचौड़ा, 06. रुपसिंह मीणा निवासी खेजड़ा थाना जामनेर, 07.कमलेश मीणा निवासी मलोनी, 08. अरुण मीणा निवासी मलोनी, 09.शिवम मीणा निवासी मलोनी थाना चाचोड़ा को सटीक मुखबिर सूचना पर पकडने मे मिली सफलता स्थाई वारण्टियों को पकडने के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, दिनांक 21.06.22 को जरिए विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना मिली के थाना नरसिहगढ़ के स्थाई नरसिंहगढ गल्ला मण्डी मे आने वाले है, सूचना की तस्दीक की तो उक्त सभी बारण्टी गल्ला मण्डी मे मिले जिन्हे स्थाई बारण्टों की जानकारी देने के उपरांत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के समक्ष पेश किया गया । उक्त स्थाई वारण्टी की धरपकड मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेशसिंह तोमर और उनकी टीम उनि संदीप सिंह मीणा, आऱ 643 केशव राजपूत ,प्रआर.696 मंगलेश उईके, आऱ 694 अऱविन्द , आऱ 353 माधव चौधरी सै. 11 राजेन्द्र की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *