आखिरी,बड़े मंगल जवाबी कीर्तन का आयोजन

आखिरी,बड़े मंगल जवाबी कीर्तन का आयोजन

बैसवारा की आन बान शान भी किसी की पहचान नहीं उसका एक अलग ही रुतबा है उन्नाव जिला के भगवंत नगर विधानसभा अकवारा की पावन धरती पर आज विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन हुआ कीर्तन की दुनिया में मशहूर कीर्तन कलाकार अखिलेश प्रताप सिंह उन्नाव और साधना सिंह रायबरेली के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला आई हुई समस्त जनता जोरदार मुकाबले को सुनकर बहुत ही प्रसन्न हुई दोनों नवयुवक कलाकार पूरी रात कीर्तन की समा से सबको खूब मन प्रभावित किया
राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुलदीप सिंह राठौर भी उपस्थित रहे दोनों कीर्तन कलाकारों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और कीर्तन कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की