खिलचीपुर/राजगढ़। जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र राजगढ़ नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी जी के जिले में आगमन पर जिला परामर्शदाता श्रीमती रश्मि तिवारी श्री घनश्याम मौर्य श्री रमेश चंद शर्मा श्री स्वच्छ अचार्य ने उनका स्वागत किया । जिला परामर्श केंद्र में आज 4 प्रकरण रखे गए इनमें से एक प्रकरण श्रीमती ललिता बाई पिता प्रभु लाल ग्राम गुना खेड़ी तहसील खिलचीपुर और पति जगदीश पिता रामचरण नाटाराम खिलचीपुर का था जो शराब पीकर मारपीट करने तथा कर्ज लेने और जमीन बैचने का दूसरा प्रकरण उर्वशी पिता राजू मेवाड़े निवासी राजगढ़ और धन सिंह पिता रामचंद्र मेवाड़ा निवासी बोड़ा का देवरानी जैठानी के झगड़े का रखा गया जिन्हें श्रीमती रश्मि तिवारी एवं घनश्याम मौर्य ने अथक मेहनत से समझाबुझा कर समझौता कराया समझौता होने से पति पत्नी और दूसरे प्रकरण में देवरानी जेठानी के झगड़े से जो आपसे कलह बनी हुई थी और परिवार बिखरा हुआ था उसे एक करने में सफलता मिली एक प्रकरण में कोर्ट में जाने की सलाह दी गई और दूसरे प्रकरण में अगली तारीख देकर विचार करने को कहा गया इस सफलता पर नवागत पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी एवं आगे परामर्श के कार्य में और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया है जिससे लड़ाई झगड़ों को विराम मिले और परिवारों में खुशियां लौटे । इस सारे कार्य में सहयोग परामर्श केंद्र की एसडीओपी सनम बी ने अगुवाई की तथा सहयोजक श्री सतीष भटनागर,श्री मोहन पिपलोटिया एवं आरक्षक संध्या यादव ने अपनी विभागीय जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। सभी एक दूसरे को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी खुशी अपने घर रवाना हुए।