राजगढ़। आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। आदर्श आचार संहिता के तहत नियमावली में किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित चिन्ह अथवा नाम सार्वजनिक रूप से लिखवाना प्रतिबंधित है। अतः जिले की यातायात पुलिस की टीम द्वारा इस तरह वाहन में राजनीतिक पार्टी से संबंधित चिन्ह अथवा पदनाम के ग्लो साइन वाहन में लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहनों को चिन्हित किया गया जिनके आगे नंबर प्लेट पर राजनीतिक चिन्ह अथवा पदनाम लेख किया गया था। यातायात पुलिस की टीम ने चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को चिन्हित कर उन्हें समझाइश दी एवं ग्लो साइन हटवाए गए। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार योगेंद्रसिंह मरावी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है एवं लोगों को समझाइश दी जा रही है। जिला पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराए जाने हेतु समस्त जन सामान्य आदर्श आचार संहिता के अनुरूप यातायात नियमों का पालन करें एवं नियम उल्लंघन ना करें।