ब्यावरा । स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस टीम द्वारा 06.जून सोमवार को प्रआर. 181 देवेंद्र सिंह मीना के विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मा0 जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 1010/2015 धारा 147, 149, 294, 323, 506 IPC में फरार *तीन स्थाई वारंटियों* शंकरलाल पिता गणपत हरिजन, गुलाबबाई पति शंकरलाल हरिजन, राजू उर्फ राजकुमारी पिता कैलाश हरिजन सर्व निवासी ग्राम जेपला जोकि अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरारी काट रहे थे जिन्हे विश्वसनीय मुखविर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया । उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना, प्रआर. 54 संजय बाथम, आर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 454 रामदीन धाकड़, आर. 50 रवि मौर्य, म.आर. 904 आयशा बानो का विशेष योगदान रहा है ।