भाजपा नेता प्रशांत ने किया वृक्ष- मित्र भागीरथी कश्यप का सम्मान

जांजगीर. इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है। भौतिकवादी सोच और कर्म ने पृथ्वी के पर्यावरणीय चक्र को न केवल नुकसान पहुंचाया है , अपितु अब गम्भीर परिणाम के समक्ष ला खड़ा किया है। ग्लोबल वार्मिंग कोई 1-2 दिन की लापरवाही नहीं है ,अपितु शनैः-शनैः और क्रमिक गलतियों की पुनरावृत्ति का परिणाम है।

परेशानी और घोर निराशा के इस दौर में भी कुछ लोग नायक के रूप में समाज को उबारने, एक नई दिशा दिखाने आगे आते हैं। ऐसे ही एक नायक हैं जांजगीर-चाम्पा जिले के भागीरथी कश्यप ।नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम तेंदुआ के मूलतः निवासी भागीरथी कश्यप ने अब तक 500 से अधिक पौधों का न सिर्फ रोपण किया बल्कि बड़े होने तक उनकी देखभाल भी किया। पौधारोपण को वे सेवा मानकर स्वयं के खर्चे से कार्यक्रम चलाते हैं।

उनके समाज सापेक्ष महत्वपूर्ण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर ने उनका सम्मान किया ।

इस अवसर पर सुदीप उपाध्याय राहुल सेन सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *