जांजगीर में मेडिकल कॉलेज शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की मांग
मुख्यमंत्री ने किया था 1 वर्ष पूर्व घोषणा
प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं होने से रोष व्याप्त

जांजगीर. बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा के 1 वर्ष बाद भी प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं होने से युवाओं में रोष व्याप्त है। इस विषय को लेकर कल मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया।
स्थापना के 20 वर्ष गुजर जाने के बाद भी जांजगीर-चाम्पा जिला बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए पड़ोसी जिलों पर निर्भरता खतम नहीं हुई है।
एक लंबे समय से जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग की जाती रही है। गत वर्ष जिला मुख्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बाबत घोषणा भी किया , परन्तु इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की प्रक्रिया आज तक शुरू नहीं हो सकी है।
जिले के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार से युवाओं में रोष व्याप्त है।
इस विषय को लेकर कल मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश जांजगीर-चाम्पा को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले में यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर, भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री अनुराग तिवारी ,भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा आईटीसेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा शाखा जिला महामंत्री श्याम यादव उपस्थित रहे।